Wednesday 11 April 2012

पाक गए सिख श्रद्धालु को जलील कर लौटाया


पाक गए सिख श्रद्धालु को जलील कर लौटाया




अमृतसर [अशोक नीर]। बैशाखी के मौके पर पाकिस्तान के गुरुधामों में मत्था टेकने गए भारतीय श्रद्धालु को प्रताड़ित किया गया। अमृतसर निवासी मनिंदर सिंह भाटिया और बेटे मनमीत पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने जुल्म ढहाने के बाद वापस भारत भेज दिया। उसे 'रॉ' का एजेंट बताकर बेटे के सामने नंगा कर पूछताछ की गई।
मनिंदर को पाकिस्तान की एजेंसियों ने वाघा रेलवे स्टेशन पर रोक लिया। उसे 'रॉ' का एजेंट बताकर श्रद्धालुओं के जत्थे से अलग-थलग कर दिया। 15 वर्षीय बेटे मनमीत के सामने उसे नंगा किया गया और यह कह कर जांच की गई कि कहीं सिख के वेश में वह मुसलमान तो नहीं है। उसे पाकिस्तान की जेल में डालने के लिए धमकाया गया। बेटे मनमीत से भी पूछताछ की।
दैनिक जागरण कार्यालय में अपनी दास्तां बताने पहुंचे मनिंदर ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शाम सिंह से भी बातचीत की, लेकिन वह भी आईएसआई के आगे लाचार दिखे। भाटिया के साथ दूसरी बार ऐसा वाकया हुआ है।
इससे पहले वर्ष 2005 में भी पाकिस्तान में आईएसआई ने भाटिया को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने के बाद भारत भेज दिया था।

No comments:

Post a Comment